फिल्मीप्लेक्स देगा फतेहाबाद के विकास को नई उड़ान
फतेहाबाद की खूबसूरती पर चार चाँद लगाएगा शिवहंस मल्टीप्लेक्स, Filmiplex Cinema में Movie Timings और Ticket Booking के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं..
यूँ तो फतेहाबाद को हरियाणा के सबसे पिछड़े जिलों में गिना जाता है, परन्तु पिछले 2-3 वर्षों से बदलाव की जो बयार बह रही है उसमें फतेहाबाद न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में अपनी ख़ास पहचान दर्ज करवाने की तरफ अग्रसर है। फतेहाबाद के दीपेश राही का संगीत की दुनिया में चमकना, भूपेश वधवा का मॉडलिंग जगत में पहचान बनाना, श्वेता मेहता का एक छोटे शहर से निकलकर देश के सबसे बड़े रियल्टी शो रोडीज का विनर बनना, ऐसी कुछ उपलब्धियां बीते वर्षों में फतेहाबाद के हिस्से में आई हैं जो इस बात की गवाही देती हैं कि फतेहाबाद अब पहले की तरह पिछड़ा नहीं रहा और धीमी गति से ही सही आधुनिकता की तरफ बढ़ जरुर रहा है। इसी कड़ी में अब FilmiPlex (ShivHans Multiplex) भी फतेहाबाद को देश-प्रदेश में नई पहचान दिलाने का काम करेगा। जिले का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स शिवहंस अपने आप में कई विशेषताएँ समेटे हुए है जो आसपास के बड़ें शहरों जैसे हिसार, सिरसा, भिवानी और रोहतक तक के सिनेमाघरों में भी उपलब्ध नहीं हैं।
फतेहबाद के विकास में ShivHans Filmiplex क्यों है खास
फतेहाबाद जिले में किसी बड़ी मार्किट का न होना, शहर में रेलवे स्टेशन न होना, बड़े मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज या किसी बड़ी औद्योगिक इकाई का न होना फतेहाबाद के पिछड़ेपन की एक बड़ी वजह है। यूँ तो चिल्ली झील प्रोजेक्ट के जरिए शहर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद लम्बे अरसे से चल रही है पर प्रशासन का यह ड्रीम प्रोजेक्ट कागजों में उलझा रहा है और धरातल पर आने में काफी वक्त लग सकता है। ऐसे में फतेहाबाद में कोई भी ऐसी कमर्शियल इकाई नहीं थी जो यहाँ के युवाओं को रोजगार के अवसर दे सके और मार्किट को बूस्ट कर सके।
शिवहंस के आने से अब एक नए किस्म का ट्रेंड शुरू होगा, प्रतिस्पर्धा के नाम पर ही सही शहर के अन्य बड़े रसूखदार घराने गुडगाँव, फरीदाबाद, दिल्ली में जाकर इन्वेस्ट करने की बजाय अपने खुद के शहर पर ध्यान देना शुरू करेंगे। शॉपिंग माल के शुरू होने के बाद इस बात की सम्भावना भी है कि बड़े इन्वेस्टर फतेहाबाद को अच्छी इन्वेस्टमेंट अपोर्च्युनिटी मानकर शहर में नए कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू कर दें।
Shivhans Multiplex से अप्रत्यक्ष तौर पर पूरे शहर को होगा फायदा
शॉपिंग माल के खुलने से आसपास के शहरों जैसे रतिया, टोहाना, डिंग, अग्रोहा, डबवाली, सिरसा आदि से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और पूरी मार्केट को नए ग्राहकों का इनपुट मिलेगा। इसी तरह Shopping Mall के आसपास स्थित होस्पिटलों, दुकानों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को शानदार एक्सपोज़र मिलेगा जो कि न सिर्फ उनकी सेल्स में इजाफा करेगा बल्कि शहर के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
अग्रोहा के अलावा जिले के आसपास कोई बड़ा टूरिस्ट स्पॉट भी नहीं है, इस तरह शिवहंस वीकएंड पार्टीज के लिए जिले भर का पसंदीदा अड्डा बन जाएगा और जितने ज्यादा लोग मॉल में आएँगे उतना ज्यादा ही फतेहाबाद की मार्केट को बूस्ट मिलेगा।
ये होंगी शिवहंस फिल्मीप्लेक्स की विशेषताएँ:
स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पैमानों पर बने शिवहंस का छः मंजिला भवन काफी खास होगा। 23,000 वर्ग फीट में फैले इस भव्य कोम्प्लेक्स में 70 दुकानें, 3 पार्टी हाल, अत्याधुनिक जिम, 2 अंडरग्राउंड पार्किंग होंगी। इसी के साथ ही बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर स्वीमिंग पूल होगा, जहाँ से पूरे शहर का विहंगम दृश्य देखा जा सकेगा। स्वीमिंग पूल के साथ ही एक बार भी होगा। मल्टीप्लेक्स की बात करें तो शिवहंस में 3 स्क्रीनों पर 450 दर्शक मूवी का लुत्फ़ उठा सकेंगे।
- अंडरग्राउंड पार्किंग स्पेस: जिसमें एक ही वक्त पर सैंकड़ो गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा है
- ग्राउंड फ्लोर: Movie Ticket Booking Counter, एटीएम, कमर्शियल प्रतिष्ठान व शिवहंस के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालय
- प्रथम मंजिल: वेटिंग हॉल, कैटरिंग, रिटेल शॉपस, वाशरूम, क्लॉक रूम, पेयजल
- दूसरी से चौथी मंजिल: मॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, होटल, फूड कोर्ट व इंटरनेट
- पांचवीं मंजिल: Swimming Pool, वॉकिंग स्पेस, पार्क व बार
सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके
शिवहंस का भवन चारों तरफ से सुरक्षा दायरे में कवर्ड होगा। सुरक्षा की दृष्टि से हाई-क्वालिटी एच-डी विजन कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती की गई है, प्रत्येक गेट पर मेटल डिटेक्टर होंगे। शिवहंस भवन के अन्दर और बाहर होने वाली सभी गतिविधियों पर हाई-टेक कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी ताकि कोई मॉल में आने जाने वाले लोग सुरक्षित तरीके से अपने वक्त को एन्जॉय कर सकें।
Shiv Hans Cinema – Movie Timings, Online Ticket Booking & Price Details
- Shiv Hans Mall Contact Number: For movie timings and ticket related inquiries, you can call at their box office window: 01667-221022, 01667-221077
- Online Ticket Booking: To book movie tickets online for Shiv Hans Multiplex, you can download TicketNew App on your phone: http://bit.ly/TicketNewApp
- Shiv Hans Movie Ticket Price: There are 3 Audis at Shivhans Filmiplex, where you can book movie tickets in 4 categories – silver, gold, executive and recliner. The ticket price range varies from INR 120 to INR 600 depending on the category you choose.
Shivhans Filmiplex - Biggest Mall In Fatehabad
Sprawled over 23,000 sq ft area, Filmiplex boasts of 70+ retail brand shops and 3 cinema screens with a capacity of 450+viewers with a dazzling cinematic experience. Undoubtedly, Shivhans Multiplex gonna be the biggest tourist attraction in Fatehabad.
Book My Show pr tickets kb se book krwa sknge?
शिवहंस सिनेमा में फिल्म देखने के लिए फिल्हाल सिर्फ TicketNew App पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है
Movie timing and tickets booking detail
Movie Timings in Shivhans Multiplex Fatehabad:
Audi 1 – 08:00 PM
Audi 2 – 05:15 PM
Audi 3 – 05:30 PM, 08:30 PM
Ticket Prices at Shivhans Filmiplex:
In Audi 1:
Silver- Rs 120
Executive – Rs 180
Recliner – Rs 600
In Audi 2 & 3:
Silver – Rs 120
Gold – Rs 180
For online ticket booking to watch movies in Shiv Hans Cinema Fatehabad you can download Ticketnew App on your Android Phone.
Movie show timings